Nikshay Poshan Yojana 2024: टीबी के मरीजो को मिलेंगे सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रूपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी प्रक्रिया!

Nikshay Poshan Yojana 2024: देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निक्षय पोषण योजना के द्वारा टीबी यानि क्षय रोग से पीड़ित लोगों को आर्थिक मदद देने का कार्य शुरू किया गया है| निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार टीबी रोग से पीड़ित व्यक्तियों को 500 रूपए और पोष्टिक आहार आदि प्रदान करती है| आज हमारे देश में टीबी एक भयंकर बीमारी है जिससे देश का बहुत बड़ा हिस्सा ग्रसित है क्योंकि कई मरीज ऐसे भी हैं जिनके पास इलाज करवाने तक के लिए पैसे भी नहीं होते हैं|

ऐसे में मरीज के पास पोष्टिक आहार की सुविधा भी नहीं हो पाती जिसके लिए सरकार इन सभी मरीजों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है जिससे ये सभी मरीज उचित तरीके से अपना उपचार करवा सके और अपने लिए पोष्टिक आहार भी प्राप्त कर पायें| इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई है|

मरीजों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार प्रत्येक टीबी मरीजों को हर महीने 500 रुपए तक की धनराशि प्राप्त कराई जाती है| सरकार द्वारा इस धनराशि को मरीजों के बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से डायरेक्ट डाल दी जाती है| योजना का उद्देश्य टीबी के मरीजों को राहत देना है और मरीज के स्वस्थ होने की क्रिया को तेज करना है|

Nikshay Poshan Yojana Registration Details

योजना का नामNikshay Poshan Yojana
इनके द्वारा शुरू की गयीपीएम नरेंद्र मोदी जी
लाभार्थीदेश के टीबी से ग्रसित लोग
उद्देश्यटीबी मरीजों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
वित्तीय सहायताप्रतिमाह 500 रुपये
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://nikshay.in/

Nikshay Poshan Yojana के मुख्य तथ्य

  • इस योजना के तहत टीबी के 13 लाख से अधिक पीड़ितों को शामिल किया जाएगा, जिससे उन लोगों को आर्थिक सहायता और पोष्टिक आहार मिल सके|
  • इस योजना के अंतर्गत टीबी के रोगियों का डेटाबेस केंद्र सरकार तैयार करती है और इस डेटाबेस से जुड़े आंकड़े को समय-समय पर अपडेट किये जाते हैं|
  • इस योजना के द्वारा दी जाने वाली मदद टीबी रोगियों को NHM (राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन) के द्वारा प्रदान की जाती है|
  • यदि किसी टीबी मरीज का अपना बैंक खाता नहीं है तो बह किसी और का बैंक खाता इस्तेमाल कर सकता है|
  • उपचार के दौरान मरीजों को 2 महीनों के उपचार के लिए 1000 रूपए की सहायता दी जाएगी|
  • टीबी मरीजों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता और पोष्टिक आहार की सुविधा प्रदान की जाती है|

लाभार्थी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

  • हर एक लाभार्थी को विशेष बेनिफिसियरी आईडी प्रदान की जाती है इससे इन मरीजों की पहचान की जाती है|
  • सभी लाभार्थियों को बैंक खाते का विवरण दर्ज करना जरुरी है और इसमें निम्न जानकारी शामिल होनी चाहिए|
  1. बैंक का नाम
  2. ब्रांच का नाम
  3. ब्रांच आईडी
  4. आईएफएससी कोड
  5. बैंक खाता नंबर
  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों का पी एफ एम एस (Public Financial Management System) के साथ रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है|
  • PFMS द्वारा लाभार्थियों को यूनिक आईडी प्रदान की जाती है जिसे रजिस्ट्रेशन के समय जमा करना जरुरी है|

मरीजों की श्रेणी के आधार पर भुगतान अनुसूची

मरीजों की श्रेणीपहला प्रोत्साहनदूसरा प्रोत्साहनतीसरा प्रोत्साहनचौथा प्रोत्साहन
नये मरीजनामांकन के साथआईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 2 महीने के लिएफॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 6 महीने के लिएNA
औपचारिक रूप से ईलाज वाले मरीजनामांकन के साथआईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 3 महीने के लिएईलाज के बाद 5 महीने के लिएफॉलो – अप क्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 8 महीने के लिए
टीबी से पीड़ित व्यक्तिनामांकन के साथफॉलो – अप एग्जामिनेशन के 2 महीने के लिएक्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 4 महीने के लिएफॉलो – अप सेशन के दौरान 6 महीने के लिए

निक्षय पोषण योजना की पात्रता

  • जो भी व्यक्ति टीबी रोग से ग्रसित है सिर्फ उन्हें ही इस योजना के लिए पात्र माना जायेगा और सरकार द्वारा वित्तीय मदद प्रदान की जायेगी|
  • जिन मरीजों ने योजना के अंतर्गत निक्षय पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा है उन्हें ही इस योजना से लाभ दिया जाता है|
  • ऐसे मरीज जो पहले से ही टीबी रोग का इलाज करवा रहे हैं वे ही इस योजना के अंतर्गत पात्र माने जायेंगे|

निक्षय पोषण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

निक्षय पोषण योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा कुछ आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किये गए हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:-

  • मेडिकल प्रमाण पत्र
  • आवेदन पत्र
  • बैंक खाता पासबुक

Nikshay Poshan Yojana Registration से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

  • लाभार्थी को निर्धारित फोर्मेट में सबसे पहले आवेदन करना होगा|
  • लाभ द्वारा मिलने वाली धनराशि डायरेक्ट लाभार्थी के खाते में डाली जाती है|
  • अगर लाभार्थी के पास अपना बैंक खाता नहीं है तो बह अपने परिवार के किसी भी व्यक्ति का बैंक खाता इस्तेमाल कर सकता है|
  • एक बैंक खाते में एक ही लाभार्थी को राशि दी जाती है| यदि दूसरा व्यक्ति उसमे राशि डलवाना चाहे तो नहीं डलवा सकता है|
  • लाभार्थी को उसके द्वारा दी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज कराना होगा|
  • योजना विभाग द्वारा बैंक अकाउंट डिटेल को वैलिडेट किया जाता है|
  • लाभार्थी का बैंक खाता विवरण DTO के तहत अप्रूव किया जाता है|

Nikshay Poshan Yojana में आवेदन कैसे करें?

निक्षय पोषण योजना में आवेदन प्रक्रिया के लिए हमने आपको कुछ आसन से स्टेप्स बताये हैं जिन्हें आपको फॉलो करना है और आप अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| आइये जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में:-

  • सबसे पहले आपको निक्षय पोषण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा|
  • यदि आपने पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा|
  • अगर आप रजिस्टर्ड नहीं हैं तो लॉगिन फॉर्म के नीचे दिए गए New Health Facility Registration के विकल्प पर क्लिक करें|
  • यहाँ रजिस्ट्रेशन के लिए नए पेज पर आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमे अपनी जरुरी जानकारी डालनी है जैसे:- राज्य, जिला, प्रोफाइल सर्विस प्रोवाइडर आदि|
  • सभी जानकारी डालने के बाद कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें|
  • आसान रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूनिक आईडी कोड मिलेगा| इस कोड को सुरक्षित रखे क्योंकि ये आपके काम आएगा|
  • पंजीकरण के बाद आपको दोबारा होम पेज पर जाकर लॉगिन करना होगा|
  • लॉगिन फॉर्म में यूजरनेम तथा पासवर्ड डाल दें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें|
  • इसके बाद हेल्थ केयर सेंटर का इस योजना में नामांकन पूरा हो जायेगा|
  • फिर आप इस योजना के लाभार्थी बन सकते हैं तथा आपको योजना से मिलने वाली धनराशि मिलने लगेगी|

Nikshay Poshan Yojana लाभार्थी सूची निर्माण समय रेखा

क्र. सं.क्रियासमय सीमा
1प्रत्येक टीबी पेशेंट की बैंक अकाउंट तथा आधार कार्ड के साथ निक्षय में एंट्री और फॉलोअप डिटेल्सउसी दिन
2लाभार्थी सूची तैयार करने का दिनहर महीने की 1 तारीख
3लाभार्थी सूची की जांच करने का दिनहर महीने की 3 तारीख
4लाभार्थी सूची स्वीकृत होने का दिनहर महीने की 5 तारीख
5भुगतान का दिनहर महीने की 7 तारीख

Nikshay Poshan Yojana Helpline Number

अपने इस आर्टिकल के माध्यम से निक्षय पोषण योजना 2025 से जुड़ी सारी आवश्यक जानकारी प्रदान की है| अगर आपको इस योजना के अंतर्गत किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप योजना के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं|

Toll Free Number: 1800116666

Also Read:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top